Haryana News: हरियाणा के स्कूल में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, मांगी 20 लाख की फिरौती
हरियाणा के स्कूल में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, मांगी 20 लाख की फिरौती
Jul 29, 2024, 22:00 IST
Haryana News: हरियाणा के रोहतक में एक प्राइवेट स्कूल पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों ने स्कूल के अंदर घूसकर फायरिंग की और 20 लाख की फिरौती मांगी है। आरोपियों ने फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। इस घटना के बाद स्कूल संचालक सुदेश देशवाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना पुलिस और सीआईए ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव भैयापुर में नवयुग शिक्षा निकेतन स्कूल में सोमवार शाम 4 बजे के करीब 2 बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बाइक पर सवार होकर आए बदमाश स्कूल के अंदर घुसे और फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां स्कूल के गेट पर लगी, जिससे शीशे का गेट टूट गया। आरोपी स्कूल के अंदर एक चिट्ठी फेंककर फरार हो गए।
इस चिट्ठी में 20 लाख की फिरौती की मांग की गई थी और फिरौती न मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।