Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में अपहरण कर नाबालिग लड़की से दरिंदगी
हरियाणा के सोनीपत में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ हैवानियत की गई। शहर के पॉश इलाके में एक लड़के ने नाबालिग लड़की को किडनैप किया और फिर बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया।
हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत सेक्टर-27 थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के परिजनों की शिकायत पर पॉश इलाके के रहने वाले एक युवक पर एक नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। सोनीपत सेक्टर 27 पहुंचे लड़की के परिजनों ने सेक्टर 27 थाना पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप भी लगाए है।
उनका कहना है कि पुलिस का रवैया आरोपी को पकड़ने के लिए ठीक नहीं था। उनको थाने के चक्कर कटवाए जा रहे हैं, और सरकार से मदद की गुहार लगाते हैं ताकि उनकी बेटी को न्याय मिल सके।
वहीं इस मामले में सेक्टर 27 थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।