Haryana News : हरियाणा में छात्रों को सेहत का पाठ भी पढ़ाएंगे मास्टरजी, सरकार की गाइडलाइन में 10वीं तक योग शिक्षा जरूरी
 

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अब पाठयक्रम के साथ साथ छात्रों को सेहत का पाठ भी मास्टरजी पढ़ाते दिखेंगें
 
Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अब पाठयक्रम के साथ साथ छात्रों को सेहत का पाठ भी मास्टरजी पढ़ाते दिखेंगें
दरअसल हरियाणा सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक पहली से 10वीं कक्षा तक पाठयक्रम में योग को शामिल किया है।
इसी के तहत स्कूलों में छात्रों को योग सिखाने की शुरूआत भी की गई है। 
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए योग पुस्तकें भी उपलब्ध कराई गई हैं। 
विभाग की ओर से स्कूलों में भेजी गई योग पुस्तकों के माध्यम से विद्यार्थियों में शारीरिक क्षमता, भावात्मक स्थिरता, मानसिक विकास विकसित करना है।
वहीं स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वस्थ का पाठ पढ़ने के लिए अंग्रेजी और हिंदी मीडियम में किताबें बांटी गई हैं। 
हरियाणा के सभी मिडल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य का पाठ पढ़ाया जाएगा। 
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में रोजाना प्रार्थना सभा के बाद 30 मिनट छात्रों को योग कराया जाएगा।
इसके लिए महीने के प्रथम शनिवार को योग प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। चर्चा ये भी है कि योग विषय की 10 नंबर की परीक्षा होगी।
विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और योग की जानकारी देने के उद्देश्य से नए शैक्षणिक सत्र से योग विषय शुरू किया जा रहा है। 
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अलग अलग चरणों में इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।