Haryana news : हरियाणा के इस शहर में जल्द शुरु होगा मारुति का नया प्लांट, सोहना में 1400 एकड़ में IMT होगी विकसित
Haryana news : हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि खरखौदा के निकट लगभग 3,300 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक औद्योगिक एवं वाणिज्यिक टाउनशिप तथा सोहना में 1400 एकड़ में आई.एम.टी. विकसित किया जा रहा है।
खरखौदा में मारुति का नया प्लांट लगने जा रहा है, जो जल्द ही शुरू हो जाएगा। एन.सी.आर. क्षेत्र को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। मौजूदा उद्योगों का भी विस्तार करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं।
MSME उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार और उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। आई.टी. और बी.पी.ओ. उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम व फरीदाबाद जैसे शहरों को आई.टी. हब के रूप मेंऔर अधिक मजबूत बनाया जा रहा है।
शिक्षा के स्तर को बढ़ाकर कुशल मानव संसाधन तैयार किया जा रहा है, ताकि उद्योगों की जरूरत के अनुसार कार्यबल तैयार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाकर व्यापार को भी आसान बनाया है। नवाचार को बढ़ावा देने के लिए हमने स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित किया है। पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में लगभग 6 हजार नए स्टार्टअप्स स्थापित हुए हैं।