Haryana news : हरियाणा के पानीपत में विवाहिता ने की आत्महत्या, पति की गर्लफ्रेंड बोलीं- तू मर जा, हम शादी करेंगे, परेशान होकर महिला ने निगला जहर

हरियाणा के पानीपत में एक विवाहिता ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। 
 

Haryana news : हरियाणा के पानीपत में एक विवाहिता ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। महिला के पति का दूसरी महिला से अफेयर चल रहा था और दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे। जानकारी के अनुसार प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को परेशान करता था।

मृतक महिला की पहचान गांव डाडौला निवासी ज्योति के रुप में हुई है। उसकी शादी साल 2016 में सन्नी से हुई थी।

प्रेमिका ने उसकी पत्नी को फोन करके कहा कि तुम मर जाओ, तुम्हारे बच्चों को हम पाल लेंगे। इस बात से दुखी होकर महिला ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया।


मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव डाडौला निवासी आरोपी सन्नी और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 
2 साल से चल रहा था अवैध संबंध
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव डाहर निवासी संदीप ने बताया कि वह चार भाई-बहन हैं। एक बहन ज्योति की शादी साल 2016 में सन्नी निवासी गांव डाडौला के साथ हुई थी। ज्योति और सन्नी 3 बेटियों के माता-पिता हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा- "करीब 2 साल से सन्नी और वंशिका यादव नाम की महिला के बीच अवैध संबंध चल रहा है"।

पत्नी के साथ मारपीट करता था आरोपी
संदीप ने आगे सन्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि- वंशिका के साथ चल रहे अवैध संबंधों के कारण वह अपनी पत्नी ज्योति के साथ अक्सर मारपीट करता था। वो अपनी पत्नी से कहता था कि "तू मर जाएगी तो, मैं वंशिका के साथ दूसरी शादी कर लूंगा"। हालांकि ज्योति के मायके वालों ने कई बार सन्नी को समझाने का प्रयास किया लेकिन उसके सिर पर प्यार का बुखार कुछ इस तरह चढ़ गया था कि उसे वंशिका के अलावा कुछ और दिख ही नहीं रहा था। कुछ समय बाद सन्नी के साथ मिलकर वंशिका भी ज्योति को परेशान करनी लगी थी।

पति की प्रेमिका से परेशान होकर की आत्महत्या
सन्नी और वंशिका की हरकतों के कारण ज्योति काफी परेशान रहने लगी थी। उसे आभास हो गया था की उसके और उसके पति के संबंध अब पहले जैसे कभी नहीं होने वाले। यही सारी बातें सोच-सोचकर वो डिप्रेशन में रहने लगी थी। हालांकि हद तो तब हो गई जब एक दिन वंशिका ने ज्योति को कॉल किया और कहा- "तू मर जा, तेरी तीनों बेटियों को मैं सन्नी के साथ शादी करके पाल लूंगी"।

वंशिका की इन बातों ने ज्योति के दिमाग में घर कर लिया था और इसी बात ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। जिसके बाद मंगलवार शाम करीब 6 बजे ज्योति ने खुद को एक कमरे में बंद किया और जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

 
 

मृतका की भाभी बोली- ज्योति ने ​​​​​​हमें कई बार बताया
घटना के संबंध में मृतक ज्योति की भाभी ने कहा- "ज्योति के बचपन में ही उसके माता-पिता का देहांत हो गया था लेकिन मैंने ही उसे पाला"। सन्नी और वंशिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये दोनों एक मंदिर में शादी भी कर चुके हैं। हालांकि ज्योति को अपने पति की इन सारी हरकतों के बारे में पता था लेकिन वो चुप-चाप सब सहती रही।

मृतका की भाभी ने कहा- "ज्योति ने इस बारे में कई बार हमें बताया। हमने इस बारे में उसके ससुराल वालों से भी बात की, लेकिन उन्होंने हमेशा ही सन्नी का साथ दिया"।

दहेज की मांग करता था सन्नी
ज्योति की भाभी बोली- "हमने सन्नी की शिकायत कई बार उसके घरवालों से की लेकिन उन्होंने हमेशा ही ज्योति में ही कमी निकाली। हम कई बार ज्योति को अपने घर भी ले आए, लेकिन बाद में पंचायत में सलाह होने के बाद उसे वापस भेज दिया गया। ससुराल वाले हमेशा दहेज की मांग करते रहते थे"।