Haryana News: हरियाणा में पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद युवक ने की आत्महत्या, बंद कमरे में  दिया वारदात को अंजाम 

हरियाणा में पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद युवक ने की आत्महत्या, बंद कमरे में  दिया वारदात को अंजाम 
 

Haryana News: हरियाणा के जींद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां गांव मेहरड़ा में एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।

 

इसके साथ ही पुलिस और एफएसएल की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मेहरड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय सोनू लेबर की कॉपी बनाने का काम करता था। उसकी शादी 11 साल पहले जींद जिले के बधाना गांव में हुई थी। बताया जा रहा है कि सोनू छत पर बने कमरे में अपने परिवार के साथ रहता था। नीचे उसका बड़ा भाई सतीश रहता है। घटना वाले दिन रात की डयूटी पर गया हुआ था।

 

सोनू की मां उसके मामा के घर गई हुई थी। घर पर सतीश की पत्नी और एक लड़का नीचे सो रहे थे। सोमवार रात को सोनू ने कमरे में टीवी की तेज आवाज कर अपनी पत्नी 32 वर्षीय पत्नी पिंकी और 10 वर्षीय बेटे हेमंत की तेजधार हथियार से हत्या दी। इसके बाद फंदे से लटकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना का पता तब चला जब सुबह सोनू के बड़े भाई का बेटा दूध देने के लिए आया। 


अंदर कमरे में तीन लाशें देख उसने शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।