Haryana news : हरियाणा में कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर जानलेवा हमला, जेल में हुए झगड़े की रंजिश के चलते किया अटैक
Haryana news : हरियाणा के रोहतक में कोर्ट में पेशी के लिए आए युवक पर आधा दर्जन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है । जेल में हुए झगड़े को लेकर आरोपियों ने युवक पर हमला किया। घायल युवक के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
सोनीपत के गांव बरोदा ठुठान निवासी जगदीश ने आर्य नगर पुलिस थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसके पास दो लड़के (बड़ा लड़का अमित व छोटा लड़का संजय) हैं। 23 अगस्त को वे रोहतक कोर्ट में पेशी थी। इसलिए वे रोहतक कोर्ट में आए थे। कोर्ट के बाहर चौक पर रोहतक की एकता कॉलोनी निवासी अमित अपने करीब 6-7 साथियों के साथ आ गया। जगदीश ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे अमित के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। वहीं आरोपियों ने उसके बेटे को लात-घूसों से बेरहमी से मारपीट की।
जान से मारने की दी धमकी
जगदीश ने कहा कि इस झगड़े में उसका बड़ा बेटा अमित घायल हो गया। वहीं आरोपियों ने मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उसका छोटा बेटा संजय डरता हुआ दूर खड़ा था। वहीं उसका छोटा बेटा घायल अमित को लेकर घर चला गया। जहां पर घरेलू इलाज करवाया। लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण 25 अगस्त को उसे रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। आर्य नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
जेल में हुए झगड़े की रंजिश में किया हमला
जगदीश ने बताया कि उसका बेटा करीब एक-डेढ़ साल पहले जेल गया था। वहां पर आरोपी के साथ झगड़ा हुआ। आरोपी ने उसके बेटे के साथ जेल में भी मारपीट की थी। जिसके बाद उसके बेटे अमित ने आरोपी की शिकायत जेल में मौजूद पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। उस विवाद की रंजिश रखते हुए आरोपी ने झगड़ा किया है।