Haryana news : हरियाणा के अंबाला में बड़ा हादसा, आयुष विभाग में स्टीमर फटने से दो महिला कर्मी समेत तीन हुए घायल

हरियाणा के अंबाला से बड़ी खबर आ रही है। यहां आयुष विभाग में स्टीमर फटने से दो महिला कर्मियों समेत तीन घायल हो गए है। 
 

Haryana news : हरियाणा के अंबाला से बड़ी खबर आ रही है। यहां आयुष विभाग में स्टीमर फटने से दो महिला कर्मियों समेत तीन घायल हो गए है। 


बताया जा रहा है कि मरीज के उपचार के लिए भांप बनाने के लिए स्टीमर शुरू किया था। ज्यादा दबाव की वजह से अचानक से स्टीमर फट गया। जिससे यह हादसा हो गया। 

कहा जा रहा है कि यह स्टीमर आयुष विभाग में लगा हुआ था। इसकी मदद से भांप और दवा के मिश्रण से मरीज को सेंका दिया जाता था। जब यह स्टीमर फटा तो गर्म पानी महिला कर्मियों पर गिर गया। इससे वह झुलस गई हैं।