Haryana news : हरियाणा में जेजेपी के संगठन में विस्तार, दो जिला कार्यकारी अध्यक्ष और 5 हलका अध्यक्ष घोषित

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है।
 

चंडीगढ़, 4 मई। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है।

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी  प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श करके दो जिला कार्यकारी अध्यक्ष और पांच हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। जेजेपी ने पंचकुला में भाग सिंह दमदमा और झज्जर में संजय दलाल को जिला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया हैं।

वहीं हलका अध्यक्ष के पद पर हांसी में राजेंद्र सोरखी, पटौदी में बलराम नांदल, कालका में मंदीप कुमार उर्फ सोनू बागवाली, दादरी में राकेश कलकल और बल्लभगढ़ में एडवोकेट सोराज अधाना को नियुक्त किया हैं।