Haryana News: हरियाणा के कई ज़िलों में इंटरनेट सेवा बंद, देखें कौनसे कौनसे जिले के हैं आदेश
Updated: Feb 10, 2024, 20:44 IST
Haryana Internet Ban: हरियाणा सरकार ने किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली कूच के अल्टीमेटम के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा को राज्य के कई जिलों में बंद करने का फैसला लिया है।
इसके लिए हरियाणा के गृह मंत्रलय की तरफ से आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार हरियाणा राज्य के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर, मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाएं आदि निलंबित कर दी गईं।
बता दें कि हरियाणा सरकार का ये आदेश 11 फरवरी की सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 11:59 बजे तक लागू रहेगा।