Haryana News: हरियाणा में बनेगा देश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, NFSU और सरकार के बीच MOU साइन

हरियाणा में बनेगा देश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, NFSU और सरकार के बीच MOU साइन
 
Haryana News: हरियाणा में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह पहुंचे। इस दौरान नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और हरियाणा सरकार के बीच एक MOU साइन किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में ये MOU साइन किया गया है। 


ऐसे में अब जल्द ही हरियाणा में NFSU के साथ मिलकर देश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा। यह कैंपस 50 एकड़ जमीन पर बनेगा। अभी यह तय नहीं हुआ है कि हरियाणा में यह कैंपस किस जगह बनेगा। इस कैंपस के खुलने से चिन्हित अपराध से जुड़े मामलों का त्वरित निपटारा हो सकेगा। 

NFSU के सहयोग से हरियाणा में देश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। वहीं इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में हरियाणा और भी मजबूत हो सकेगा। सेंटर के बनने से चिह्नित अपराध में सबूत इकट्ठा करने में और आसानी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पीड़ित को सुगम न्याय की व्यवस्था की परिकल्पना को साकार करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय शहरी विकास, आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मौजूद रहे।