Haryana News: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, जेपी दलाल बोले- सिर्फ एक्साइज पॉलिसी पर चर्चा हुई, किसी और मुद्दे...

लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा सरकार ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई।
 

Haryana News: लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा सरकार ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई। बैठक में साल 2024-25 के लिए आबकारी नीति को बैठक में सिर्फ एक्साइज पॉलिसी को लेकर चर्चा हुई। हरियाणा कैबिनेट की यह बैठक सीएम सैनी की अध्यक्षता में हुई। कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बैठक में सिर्फ एक्साइज पॉलिसी पर ही चर्चा हुई।

 राज्य निर्वाचन आयोग इसके लिए अपनी सहमति दे चुका है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रजामंदी के बाद इस पॉलिसी को अंतिम रूप दिया गया है। राज्य में 12 जून से नई आबकारी नीति लागू होगी और यह 11 जून 2025 तक लागू रहेगी।

वहीं, तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद से विपक्ष की ओर से अल्पमत को लेकर की जा रही घेराबंदी पर विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की फिलहाल कोई तैयारी नहीं है। सरकार फ्लोर टेस्ट की बजाय विधानसभा चुनाव पर भी फोकस रखना चाह रही है।