Haryana News : हरियाणा के कांग्रेसी नेता का दुष्यन्त चौटाला पर जोरदार निशाना, बताया बेर को अंगुर कहकर बेचने वाला सयाणा 
 

2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर हरियाणा में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी पार्टियां अपने- अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटी हुई है
 

Haryana News : 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर हरियाणा में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी पार्टियां अपने- अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटी हुई है तो वहीं सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच भी लगातार आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी मौजूदा BJP-JJP गठबंधन सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कलायत विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे जयप्रकाश उर्फ जेपी ने सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर बड़ा जुबानी हमला बोला है.

हल्के छोड़कर भाग रहे हैं CM और डिप्टी सीएम

कांग्रेस नेता जयप्रकाश ने सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा करनाल को छोड़कर कही और से चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं जबकि दुष्यंत चौटाला भी उचाना से भाग रहे हैं और उसे कही और से चुनाव लड़ने के लिए जगह नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि जब नेता अपनी जगह छोड़कर भाग रहे हैं तो कौन मैदान में लड़ेगा. सेनापति युद्ध में भाग जाए तो सैनिक क्या करेंगे.

बेर को भी अंगूर कहकर बेच गया

पूर्व सांसद जयप्रकाश डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर खासे हमलावर दिखाई दिए. उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि दुष्यंत तो इतना सयाणा है कि बेर को भी अंगुर कहकर बेच गया. दाम तो अंगूर के ले रहा है और बदले में बेर दे रहा है. उसने तो हिसार को बेच दिया. वह एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बता रहा है लेकिन केंद्रीय उडड्‌न मंत्री ने मना कर दिया. इसलिए अब कभी कार्गो, कभी डोमेस्टिक कहता- फिरता है.

SIT की जांच 

जयप्रकाश ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ शराब घोटाले में SIT की जांच रही है लेकिन आज तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है. सरकार जानबूझकर इस रिपोर्ट को दबा रही है और दुष्यंत का बचाव कर रही है. उन्होंने गठबंधन सरकार को लेकर कहा कि ये गठबंधन नहीं, बल्कि गठबंधन है.