Haryana News: हरियाणा का जवान जम्मू में शहीद, गस्ती दल पर आतंकवादियों ने किया था हमला
 

 

जींद ब्रेकिंग

जम्मू में जींद का जवान शहीद 

आज जम्मू के उधमपुर ज़िले में सीआरपीएफ़ और जम्मू कश्मीर के गस्ती दल पर आतंकवादियों ने किया था हमला 

जिसमे सीआरपीएफ़ इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक शहीद हो गए ।

कुलदीप जींद के निड़ानी गाँव का रहने वाला था 

इंस्पेक्टर कुलदीप खेल कोटे से भर्ती हुआ था और 34 साल से नौकरी में था 

कुलदीप की उम्र लगभग 54 साल बताई जा रही है 

कुलदीप अगले महीने डीएसपी कोर्स पर जाने वाला था 

कुलदीप का एक बेटा आर्मी में तो दूसरा बेटा रेलवे पुलिस में है ।