Haryana News: हरियाणा पुलिस ने दो बदमाशों का किया एनकाउंटर, यूपी के हैं दोनों बदमाश 

 
 

सोनीपत ब्रेकिंग 

सोनीपत पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ 

मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों क़ो लगी गोली 

पेट्रोल पंप लूट मामले में रेवली के पास बदमाशों का एनकाउंटर, दो क़ो लगी है गोली, दोनों आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं

 दोनों आरोपियों की पहचान  जयप्रकाश उर्फ जेपी व विक्की क़े रूप में हुई 

 कुछ दिनों पहले कुंडली क्षेत्र में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को दिया था अंजाम

  पेट्रोल पंप कर्मचारी व ट्रक के चालक को मारी थी गोली

सी आई ए थ्री की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

 दोनों आरोपी एक के लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

 दोनों आरोपियों पर 10 हजार का इनाम भी रखा ग़या था 


 मौके पर FSL और स्थानीय थाना पुलिस भी  मौजूद