Haryana news : हरियाणा CM सैनी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- SC-BC समाज पर किया अत्याचार, बापू-बेटा ही घूम रहे

हरियाणा के कार्यकारी सीएम सैनी बीती रात को खरखौदा में बीजेपी उम्मीदवार पवन खरखौदा के लिए वोटों की अपील करने पहूंचे ।
 

Haryana news : हरियाणा के कार्यकारी सीएम सैनी बीती रात को खरखौदा में बीजेपी उम्मीदवार पवन खरखौदा के लिए वोटों की अपील करने पहूंचे । सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस राज में एससी बीसी पर खूब अत्याचार हुआ हैं। कांग्रेस के चेहरे से नकाब उठ चुका है। नायब सैनी ने कहा कि अब तो बाप-बेटा ही अकेली घूम रहे हैं।

मोदी की सफल विदेश यात्रा पर दी बधाई

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल विदेश यात्रा के लिए बधाई दी। देश के प्रधानमंत्री ने भारतीयों और भारत के लोकतंत्र का विजन रखा है। वन अर्थ एवं हेल्थ के उद्देश्य को परिभाषित किया है। यूएन में बोलते हुए देश के प्रधानमंत्री ने भारत देश के 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से बाहर उठाने की जानकारी देते हुए देश की प्रगति को देश दुनिया को परिचित कराया।

 
विदेश में भी भारत निभा रहा अग्रणी भूमिका

वही देश के प्रधानमंत्री ने विदेशी जमीन पर लोकसभा के चुनाव के बारे में भी जिक्र किया और कहा कि मानव इतिहास के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव हुए हैं। वही देश के प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 60 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, किसी सरकार को जनता ने तीसरी बार बहुमत देने का काम किया है। भारत का जनादेश बड़े बदलाव का जनादेश है। 10 वर्षों में विदेश में भी भारत अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

गोहाना रैली को लेकर किया पीएम का धन्यवाद

वहीं मोदी के गोहाना दौरे पर कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री ऐसे दूरदर्शी नेता है, जिनका 2047 तक विकसित भारत बनाने का विजन है। हरियाणा उनके संकल्प को पूरा करेगा, कंधे से कंधे मिलाकर पूर्ण तरह से सहयोग करेगा। गोहाना पहुंचने को लेकर धन्यवाद किया। प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार देश के पीएम के नेतृत्व में बनेगी और विकसित हरियाणा बनाने का कार्य भी तेज होगा।

कांग्रेस का इतिहास, आरक्षण को खत्म किया जाए

वहीं कुमारी सैलजा के अपमान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है और कांग्रेस के डीएनए को चेक करने पर पता चलेगा कि जवाहरलाल नेहरू ने एक पत्र लिखकर यह कहा था कि आरक्षण को खत्म कर दिया जाए। वही इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी आरक्षण को खत्म करना चाहते थे।