Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किए कई बड़े ऐलान, देखें क्या क्या दी है सौगातें 

 

BREAKING NEWS 

 चण्डीगढ़- मुख्यमंत्री नायब सिंह की प्रेस वार्ता 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 14 जून, 2022 को 'अग्निपथ' योजना लागू की- मुख्यमंत्री

जिसके तहत भारतीय सेना में 4 वर्ष के लिए अग्निवीर की तैनाती की जाती है- मुख्यमंत्री

हमारी सरकार अग्निवीरों को प्रदेश सरकार द्वारा भर्ती किए जाने वाले कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और एस.पी.ओ. के पदों पर सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत Horizontal आरक्षण प्रदान करेगी- मुख्यमंत्री

इन अग्निवीरों को ग्रुप-बी और सी में सरकारी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी- मुख्यमंत्री

अग्निवीरों के पहले बैच के मामले में आयु में यह छूट 5 वर्ष की होगी- मुख्यमंत्री

सरकार ग्रुप-सी में सिविल पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 5 प्रतिशत Horizontal आरक्षण और ग्रुप-बी में 1 प्रतिशत Horizontal आरक्षण प्रदान करेगी- मुख्यमंत्री

अगर अग्निवीर को किसी भी औद्योगिक इकाई द्वारा प्रतिमाह 30,000 रुपये से अधिक वेतन दिया जाता है, तो सरकार उस औद्योगिक इकाई को 60,000 रुपये वार्षिक की सब्सिडी देगी- मुख्यमंत्री

यदि कोई अग्निवीर अपना उद्यम स्थापित करता है, तो सरकार उसे 5 लाख तक के ऋण पर ब्याज सहायता प्रदान की जाएगी,अग्निवीरों को प्राथमिकता के आधार पर बंदूक का लाइसेंस दिया जाएगा- मुख्यमंत्री

सरकारी विभागों बोर्डों निगमों में तैनाती चाहने वाले अग्निवीरों को मैट्रिक्स स्कोर में प्राथमिकता दी जाएगी- मुख्यमंत्री

किसानों व छोटे व्यापारियों की मिट्टी निपटान से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पोर्टल शुरू किया गया- मुख्यमंत्री

इस पोर्टल के शुरू हो जाने से न केवल किसान व छोटे व्यापारी बल्कि गांव के रेहड़ा व बुग्गी वाले किसानों को भी राहत मिलेगी - मुख्यमंत्री

घर बैठे ही मिट्टी के प्रयोग से संबंधित परमिट प्राप्त कर सकेंगे- मुख्यमंत्री

उसे इसके लिए भी किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा- मुख्यमंत्री

जिस गांव में साधारण मिट्टी का उत्खनन किया जाएगा, उस गांव के सरपंच अथवा ग्राम सचिव से NOC लेनी जरूरी होगी- मुख्यमंत्री

भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा मारकर भागना मोटर वाहन दुर्घटना पीड़ित Compensation स्कीम 2022, 25 फरवरी, 2022 को अधिसूचित की गई- मुख्यमंत्री

हम हरियाणा में भी भारत सरकार की इस योजना को लागू कर रहे हैं- मुख्यमंत्री

हरियाणा सरकार प्रदेश में यातायात दुर्घटना के पीड़ितों को मुआवजा देगी और निशुल्क उपचार की भी
सुविधा प्रदान करेगी- मुख्यमंत्री

इस खर्च का वहन हरियाणा रोड सेफ्टी फंड से किया जाएगा- मुख्यमंत्री

इस स्कीम के तहत बीमाकृत तथा बीमा रहित वाहनों और टक्कर

मारकर भागने वाले मोटर वाहन दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी- मुख्यमंत्री