Haryana News: गुरुग्राम में नियमित हुई कॉलोनियों में रहने वालों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ये सुविधाएं

हरियाणा के गुरुग्राम वासियों के लिए काम की खबर है। जिले की 19 अवैध से नियमित हुई कॉलोनियों में रहने वालों को अब जरूरी सुविधाएं मिलनी शुरु हो जाएगी।
 

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम वासियों के लिए काम की खबर है। जिले की 19 अवैध से नियमित हुई कॉलोनियों में रहने वालों को अब जरूरी सुविधाएं मिलनी शुरु हो जाएगी। इसके लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस मामले में नगर निगम ने अस्टीमेट बनाकर रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है। 


 

बीते वित्त वर्ष 19 कॉलोनियों को किया गया था नियमित
इनमें से 7 कॉलोनियों में सड़क, सीवर लाइन जैसी मूलभूत सुविधाएं देने का काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि नगर निगम द्वारा 103 अवैध कॉलोनियों को नियमित कराए जाने के लिए सर्वे रिपोर्ट फरवरी में मुख्यालय को भेज दी गई थी। पिछले वित्त वर्ष में नगर निगम द्वारा 19 कॉलोनियों को नियमित कर दिया गया था।

यहां रहती है 5 लाख से ज़्यादा की आबादी
बता दें कि इन कॉलोनियों में करीब 5 लाख से ज्यादा की आबादी रह रही है। इन्हें अब नगर निगम के द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। यहां पानी की लाइन, सीवर लाइन, सड़कें, स्ट्रीट लाइट, पार्क, पानी का कनेक्शन आदि विकास कार्य करवाए जाएंगे। इनकी ऐवज में निवासियों को निगम में संपत्ति कर, पानी के बिलों का भुगतान आदि करना होगा।

50 से ज़्यादा एस्टीमेट हो चुके हैं तैयार
इनके लिए निगम द्वारा 50 से ज्यादा एस्टीमेट तैयार हो चुके हैं। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 15 एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं। 18 विकास कार्यों के लिए एस्टीमेट पहले ही तैयार हो चुके हैं। 8 को प्रशासनिक अनुमति मिली है और 4 काम निजी एजेंसी को सौपें गए हैं। इनमें से 3 विकास काम पूरे हो चुके हैं।

इन कॉलोनियों को किया गया नियमित
नगर निगम द्वारा जिन कॉलोनियों को नियमित किया गया है, उनमें न्यू पालम विहार फेज 1 और 2, शंकर विहार और टेकचंद कॉलोनी (टेकचंद नगर एक्सटेंशन और शहीद भगत सिंह एंकलेव) भोंडसी की वाटिका कुंज एक्सटेंशन, शांति कुंज, कृष्णा कुंज, श्रीराम एंकलेव (गोवर्धन कुंज), राजेंद्र पार्क, अनाम कॉलोनी बी- 22 शामिल हैं।