Haryana news : हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी , बेरोज़गारी भत्ता में हुई बढोतरी
Updated: Aug 12, 2024, 22:12 IST
Haryana news: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आईटी सक्षम योजना के तहत आईटी क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए स्किल युनिवर्सिटी द्वारा नेटवर्किगं, मोबाईल आदि तकनीकी क्षेत्र में पाठ्यक्रम तैयार किए जाएगें, जिससे युवाओं को विभिन्न विभागों और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि अगस्त माह से अब 12वीं पास युवाओं को 900 से 1200 रुपए, स्नातक को 1500 से 2000 रुपए तथा स्नातकोतर को 3000 से बढ़ाकर 3500 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस घोषणा से प्रदेश के 2 लाख 61 हजार युवाओं को लाभ मिलेगा।