Haryana News: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, CM सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री सैनी ने सक्षम युवा स्कीम के तहत मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया है। अलग-अलग वर्गों में 1200 रुपए से लेकर 3500 रुपए तक बढ़ोत्तरी की घोषणा की है।
सीएम सैनी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने 1 अगस्त 2024 से बेरोजगारी भत्ता बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 12वीं पास बेरोजगारों का बेरोजगारी भत्ता 900 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए कर दिया गया है।
वहीं ग्रेजुएट (स्नातक) बेरोजगारी भत्ता 1500 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए किया गया है। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट (स्नातकोत्तर) बेरोजगारी भत्ता 3000 से बढ़ा कर 3500 रुपए किया गया है। इससे 2 लाख 61 हजार युवा लाभान्वित होंगे।
IT सक्षम युवा योजना का शुभारंभ किया
उन्होंने कहा कि युवाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना और IT सक्षम युवा योजना का शुभारंभ किया। नमो ड्रोन दीदी योजना को हरियाणा में विधिवत्त रूप से लागू किया है। आज कौशल यात्रा का भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
सीएम ने कहा कि मेधावी योजना को लागू किया है। जिसमें 90% से ज्यादा अंक लाने बच्चों को 1लाख 11 हजार रुपए मिलेंगे। हमारी सरकार ने हरियाणा में पहली बार योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और सशक्त हरियाणा के निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित की है।