Haryana news : हरियाणा के स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ये सुविधा

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पढ़ने वाली स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर है।
 

Haryana news : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पढ़ने वाली स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। जो विद्यार्थी बुनियाद केंद्रों में पढ़ रहे हैं अब उनके बस पास बनाए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों का बुनियाद केंद्रों पर आना जाना आसान हो जाएगा। कई विद्यार्थी ज्यादा घर से ज्यादा दूरी होने के कारण एडमिशन नहीं ले रहे थे। एस फैसले के बाद ऐसे विद्यार्थियों को फायदा होगा।


 

सरकारी विद्यालयों के डेढ़ सौ बच्चे कर रहे पढ़ाई

बता दें कि वर्तमान में जिले के 5 बुनियाद केंद्रों में डेढ़ सौ सरकारी विद्यालयों के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। यहां विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त में तैयारी करवाई जाती है। इसके अलावा, विभाग द्वारा इन विद्यार्थियों को स्टेशनरी, किताबें और वर्दी दी जाती हैं।

यहां चल रहे बुनियाद केंद्र

जिले में स्थित 5 सरकारी विद्यालयों पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोसली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसानी और पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल में बुनियाद केंद्र संचालित किए जाते हैं।

विद्यार्थियों का किया जा रहा डाटा इकठ्ठा

इस विषय में जानकारी देते हुए रेनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ बताती हैं कि बुनियाद केंद्रों पर पढ़ने वाले सरकारी विद्यालयों के बच्चों का पास बनवाने के लिए उनका डाटा एकत्रित करने का काम किया जा रहा है। उसके बाद, ये सारा डाटा संबंधित विभाग के पास भेज दिया जाएगा।