Haryana news : हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, NMMS के तहत मिलेगी स्कॉलरशिप, आवेदन प्रक्रिया शुरु
Haryana news : हरियाणा में राष्ट्रीय साधन यह योग्यता छात्रवृति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस शुरु हो चुका है। इस छात्रवृति के लिए राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा के विद्यार्थी पात्र होंगे। इस स्कॉलरशिप के लिए 17 नवंबर को लिखित परीक्षा होगी। एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स को कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।
प्रदेशभर में ऑनलाइन आवेदन शुरु हो चुके हैं, जो 10 अक्टूबर तक चलेंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बाद विद्यार्थियों की जिला मुख्यालय में परीक्षा होगी। आवेदन करने वाला विद्यार्थी राजकीय स्कूल का होना अनिवार्य है। वहीं 7वीं कक्षा भी सरकारी स्कूल से ही पास होनी चाहिए।
2 चरणों में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले भाग में विद्यार्थी की मानसिक योग्यता को जांचा जाएगा, इसमें 90 प्रश्न होंगे और सभी 1-1 नंबर के होंगे। दूसरे चरण में जरनल परीक्षा होगी, इसमें भी 90 प्रश्न 1- 1 नंबर के होंगे। इसमें सामाजिक विज्ञान, गणित व विज्ञान के प्रश्न होंगे। परीक्षा 17 नवंबर को 11 बजे से लेकर 2 बजे तक आयोजित होगी।
प्रतिवर्ष मिलेंगे 12 हजार रुपए
राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी जो इस परीक्षा को पास कर लेंगे, उन्हें प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी। हर महीने 1 हजार रुपये विद्यार्थियों के बैंक खाते में आएंगे। इससे विद्यार्थी नोट बुक, पैन, स्कूल बैग, जूते व अन्य चीजें खरीद पाएगा।