Haryana News: हरियाणा की आंगनबाड़ी वर्करों के लिए खुशखबरी, रक्षाबंधन पर सरकार देगी शगुन, मिलेंगे इतने रुपये
हरियाणा की आंगनबाड़ी वर्करों के लिए खुशखबरी, रक्षाबंधन पर सरकार देगी शगुन, मिलेंगे इतने रुपये
Aug 14, 2024, 19:52 IST
हरियाणा की आंगनबाड़ी वर्करों के लिए खुशखबरी, रक्षाबंधन पर सरकार देगी शगुन, मिलेंगे इतने रुपये
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार प्रदेशवासियों के लिए बड़े- बड़े ऐलान कर रही है। इसी बीच सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों को रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा दिया है।
सीएम ने प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायकों को रक्षाबंधन के मौके पर शगुन देने का ऐलान किया है। 19 अगस्त को रक्षाबंध के दिन शगुन की 1,111 रुपए की राशि दी जाएगी।
इसको लेकर सरकार ने महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। यह राशि जिलों के डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग ऑफिसर के जरिए दी जाएगी। हरियाणा में कुल 51 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायक हैं, ऐसे में सभी को इसका लाभ मिलेगा।