Haryana News: हरियाणा में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 12.75 लाख की नकली करेंसी के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

 हरियाणा के यमुनानगर सीआईए-वन की टीम ने नकली करेंसी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
 
Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर सीआईए-वन की टीम ने नकली करेंसी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान टीम ने 12 लाख 75 हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ 6 लोगों को काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ छछरौली थाना में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

वहीं इस पर जानकारी देते हुए सीआइए वन इंचार्ज यादवेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी दो युवक बाइक पर सवार होकर नकली करेंसी बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। जिसके बाद उन्होनें अपनी टीम के साथ दोनों युवकों को पकड़ा। 

आरोपियों की पहचान हडोली निवासी अरुण उर्फ लूसी और लेदा खादर निवासी शाहरुख के तौर पर हुई। अरुण पर पहले भी लूट व चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हैं। वह जमानत पर बाहर आया हुआ है। 


टीम ने फ्लैट में की रेड 
दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि वह नकली करेंसी प्रभजोत के पास से लेकर आते हैं। जिसने पंचकूला के पीर मसूली में फ्लैट में कार्यालय बनाया हुआ है। जिस पर टीम ने वहां रेड की। वहां से अंबाला के गांव गोला निवासी प्रभजोत, पंचकूला के रायपुररानी निवासी अशोक कुमार, पीपलीवाला निवासी ओम सिंह और पंजाब के पटियाला गांव सलेमपुर बलिया निवासी राहुल को पकड़ा गया। 

नकली करेंसी केस में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है आरोपी 
प्रभजोत ही नकली करेंसी तैयार करता। वह पहले भी नकली करेंसी के केस में गिरफ्तार हो चुका है। कुछ समय पहले ही वह जमानत पर बाहर आया। अब फिर से वह नकली करेंसी तैयार करने लगा। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पुछताछ में जुटी हुई है।