Haryana news : हरियाणा में क्या बीजेपी में शामिल हो सकते हैं पूर्व विधायक बलराज कुंडू, जानें सीएम सैनी के साथ हो रही वायरल फोटो की सच्चाई

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद महम में कई चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।
 

Haryana news : हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद महम में कई चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। इसी बीच पूर्व विधायक बलराज कुंडू का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें सीएम नायब सैनी को गुलदस्ता भेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

वहीं साथ में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली  भी नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें, तो सोशल मीडिया पर कुंडू की जो तस्वीर वायरल हो रही है वह पुरानी है। हालांकि,लोगों में चर्चा है कि बलराज कुंडू जल्दी ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं और अगला लोकसभा चुनाव भाजपा से लड़ने की बात कही जा रही है। 

खबरों की मानें, तो हजपा प्रमुख और पूर्व विधायक और बलराज कुंडू ने कहा कि मेरी पुरानी फोटो वायरल की जा रही है। ऐसी कोई बात नहीं है। यह अफवाह है।