Haryana News: हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेगी फ्लाइट, 2 महीने पहले CM ने किया था उद्घाटन

हिसार में आज नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने धव्जारोहण किया। 
 

Haryana News: हिसार में आज नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने धव्जारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि 2 महीने पहले सीएम ने भारत के सबसे बड़े महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। 

जल्द ही इस हवाई अड्डे को लाइसेंस मिल जाएगा और आने वाले 2 सप्ताह में बड़ा जहाज यहां उतर जाएगा और पहली फ्लाइट भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाएगी। यह हिसार की जनता के लिए गर्व की बात है। डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि जब से देश की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभाली है देश नई ऊंचाईयों को छू रहा है।

 
पाकिस्तान ने 24 घंटे में अभिनंदन लौटाया

मंत्री ने कहा कि आज हमारा देश इतना शक्तिशाली है कि पाकिस्तान आंख उठाकर भी नहीं देख सकता। हमारा अभिनंदन गलती से पाकिस्तान में चला गया था। मगर भारत के दबाव में 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान को सह सम्मान लौटाया पड़ा।

 यूक्रेन और रूस का युद्ध हुआ भारत के लोग वहां फंस गए थे ऐसा पहली बार हुआ कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर 3 दिन युद्ध रोककर सुरक्षित भारतीयों को वापस लाने का काम किया गया। जब से नरेन्द्र मोदी ने कमान संभाली है प्रदेश में जहां 1000 लड़कों पर बेटियों 850 थी अब लिंगानुपात 940 को क्रॉस कर गया।

हरियाणा में बिना पर्ची खर्ची के नौकरी दी
डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार की बात करें तो पहली बार बीते 10 वर्षों में बिना खर्ची-पर्ची के 1 लाख 32 हजार युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। 4,30 000 लोगों को 9000 भत्ता दिया जा रहा है। 2700 करोड़ रुपए खर्च किए।

 प्रदेश सरकार में 20 साल से दुकानों पर काबिज दुकानदारों को मालिकाना हक देने का कार्य किया गया है। वहीं आयुष्मान कार्ड योजना गरीबों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। गरीब परिवार के लोग 5 लाख तक का इलाज प्राईवेट अस्पतालों में फ्री इलाज करवा सकते हैं। कोरोना टाइम के दौरान हमारे देश में 220 करोड़ में वैक्सीन मुफ्त में लगी। वहीं प्रदेश में 5 करोड़ वैक्सीन निशुल्क लगी।