Haryana news : हरियाणा में महिला स्वास्थ्य कर्मी ने की आत्महत्या, साथी कर्मचारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
 

हरियाणा के जींद में दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव भुसलाना के उप-स्वास्थ्य केंद्र में  काम करने वाली स्वास्थ्य कर्मी ने जहरीला पदार्थ निगलकर सुसाइड कर ली।
 

Haryana news : हरियाणा के जींद में दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव भुसलाना के उप-स्वास्थ्य केंद्र में  काम करने वाली स्वास्थ्य कर्मी ने जहरीला पदार्थ निगलकर सुसाइड कर ली। मृतक महिला ने मरने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है। महिला कर्मचारी ने उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 3 कर्मचारियों पर झूठी  शिकायत देकर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।  पुलिस ने कंप्यूटर सहायक समेत 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबित गांव दालमवाला निवासी राममेहर ने सफीदों सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी ने बताया था कि उप-स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर्मचारी उसको परेशान कर रहे हैं। वहां पर तैनात आशा वर्कर बानो देवी उसकी बात को नहीं मानती थी इसलिए उसकी रिपोर्ट एस.एम.ओ. को बता दी।

 बानो देवी ने उस पर जातिसूचक शब्द बोलने की झूठी शिकायत एस.एम.ओ. को दे दी।इसमें वहां पर तैनात कम्प्यूटर सहायक प्रदीप, को- ऑर्डनिटर जगदीप ने भी बानो देवी का सहयोग किया। 

प्रदीप उसकी पत्नी को दोस्ती करने को मजबूर कर रहा था। 27 सितम्बर को आशा वर्कर बानो दवी, प्रदीप व जगदीप ने लक्ष्मी देवी को झूठे बिलों पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा, लेकिन लक्ष्मी ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी बानो देवी ने धमकी दी कि इसका बुरा अंजाम भुगतना होगा। उनकी परेशानी से तंग आकर लक्ष्मी देवी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया।