Haryana News: हरियाणा में धान की फसल को लेकर किसान हुए नाराज! जाने क्या है बड़ी वजह
Haryana News: हरियाणा (Haryana Kisan) में धान उत्पादक किसान उचित मूल्य न मिलने से आहत नजर आ रहे हैं. बल्लभगढ़ अनाज मंडी में धान लेकर पहुंचे किसानों ने बताया कि सरकार ने धान का निर्यात खोल दिया है. इसके बावजूद किसानों को कम भाव मिल रहे हैं. 1121 और 1718 किस्म का गलत वर्णन किया जा रहा है, जिससे किसान गुमराह हो रहे हैं.
किसानों को किया जा रहा है भ्रमित बल्लभगढ़ के गांव मंझावली निवासी एक किसान ने बताया कि सरकार द्वारा निर्यात खोलने के बावजूद धान का भाव 4 हजार से लेकर 4200 रुपये प्रति क्विंटल तक है. इससे पहले जब निर्यात बंद था, तब भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था. 1121 किस्म को 1718 और 1718 किस्म को 1885 बताकर किसानों को भ्रमित किया जा रहा है.
व्यापारी कर रहे हैं गुमराह एक अन्य किसान ने बताया कि उसे 4200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से धान बेचना पड़ा, जबकि उसे 4500 रुपये तक का भाव मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा कि व्यापारी 1121 किस्म को 1718 बताकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। इससे वे कम दाम पर धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं।
दूसरी किस्म बताकर दाम 4500 से घटाकर 4000 रुपये प्रति क्विंटल किया जा रहा है। किसानों ने हरियाणा सरकार से अपील की है कि धान को अच्छे दाम पर खरीदा जाए। साथ ही दूसरी किस्म बताकर किसानों को गुमराह करने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। इससे किसान कम दाम पर धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं। साथ ही उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।