Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली

हरियाणा के बहादुरगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है।
 

Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 कहा जा रहा है कि जब पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैर में गोली लगी है। फिलहाल, अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा करें

 

Bahadurgarh Encounter: हरियाणा के बहादुरगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि जब पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैर में गोली लगी है। फिलहाल, घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ बराही रोड पर हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने करीब 10 दिन पहले दिल्ली के छात्र का अपहरण कर उसके परिजनों से पांच लाख की फिरौती मांगी थी। जब बदमाशों को फिरौती नहीं मिली तो उन्होंने छात्र की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को रोहतक में फेंक दिया था। 

पुलिस का कहना है कि एक बदमाश की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। अन्य की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। मंगलवार की रात सूचना मिली थी कि बदमाश बहादूरगढ़ में आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को जाल बिछाकर घेर लिया। पुलिस ने बदमाशों से सरेंडर करने के लिए कहा तो उन्होंने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी।

मौके पर मौजूद है एसीपी क्राइम प्रदीप नैन

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। इस फायरिंग में तीनों बदमाशों के पैरे में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया। मौके पर एसीपी क्राइम प्रदीप नैन मौजूद है और मामले से जुड़ी जानकारी ले रहे है।