Haryana News: हरियाणा में घर में सो रहे बुजुर्ग की बेहरमी से हत्या, पुलिस को आरोपियों की तलाश

हरियाणा के झज्जर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां घर में सो रहे एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी।
 

Haryana News: हरियाणा के झज्जर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां घर में सो रहे एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप गांव के ही एक परिवार पर लगाया है।  पुलिस ने हत्या मामले में एक दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

साल्हावास थाने से आए पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव सुंदरेहटी में घर के आंगन में सो रहे गजे सिंह पुत्र अमीलाल की हत्या कर दी गई है. सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक गजे सिंह का शव घर के आंगन में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा किया और मौके पर एफएसएल की टीम बुलाकर सबूत जुटाए गए.


मृतक बुजुर्ग के पुत्र ने गांव के ही एक ही परिवार के एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. हत्या की असली वजह जमीनी विवाद बताया. पुलिस के जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.