Haryana News: हरियाणा में PM मोदी की रैली के चलते दुष्यंत चौटाला के हेलीकाप्टर को नहीं मिली उड़ने की परमिशन,सड़क मार्ग से ही निकलना पड़ा, जानें पूरा मामला

हरियाणा के हिसार में पीएम मोदी की रैली के चलते पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के हेलीकाप्टर को शनिवार शाम को उड़ने की परमिशन देरी से मिली।
 

Haryana News: हरियाणा के हिसार में पीएम मोदी की रैली के चलते पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के हेलीकाप्टर को शनिवार शाम को उड़ने की परमिशन देरी से मिली। जिसके चलते उन्हें सड़क मार्ग से ही भट्टूकलां से डबवाली जाना पड़ा। ये वाक्य चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।  

जानकारी के मुताबिक, जजपा नेता दुष्यंत चौटाला शनिवार दोपहर को फतेहाबाद के भट्टकलां में चुनावी जनसभा को संबोधित करने हेलीकाप्टर से आए थे। जब दुष्यंत चौटाला की चुनावी जनसभा चल रही थी, वहां से तकरीबन 30-35 किलोमीटर दूर हिसार में पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर भी उतरा और पीएम मोदी ने हिसार में जनसभा को संबोधित किया।

वहीं प्रोटोकोल और सुरक्षा कारणों के चलते हिसार प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में हेल्कीकाप्टर और ड्रोन उड़ाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। जिसके चलते किसी को भी हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति नहीं थी। वहीं जब चुनावी सभा खत्म करने के बाद दुष्यंत हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे तो स्थानीय प्रशासन ने उन्हें उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी। हालांकि, थोड़ी देर तक दुष्यंत चौटाला ने इंतजार भी किया। मगर इसके बाद भी उन्हें अनुमति नहीं मिल पाई। इसके बाद दुष्यंत चौटाला सड़क मार्ग से ही डबवाली के लिए रवाना हो गए। 


खबरों की मानें, तो दुष्यंत चौटाला के निकलने के करीब पौने घंटे बाद पीएम मोदी के हेलीकाप्टर ने हिसार से उड़ान भरी और वहां से रवाना हो गया। इसके बाद दुष्यंत चौटाला के हेलीकाप्टर को भी परमिशन मिल गई। जिसके बाद पायरल को अकेले ही हेलीकॉप्टर लेकर रवाना होना पड़ा। क्योंकि दुष्यंत चौटाला पहले ही अपना काफिला लेकर निकल चुके थे।