Haryana News: हरियाणा में VRS के दो दिन बाद भाजपा में शामिल हुए डॉ. लाठर, पूर्व CM मनोहर लाल ने करवाई ज्वाइनिंग

हरियाणा में डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर के पद से वीआरएस लेने के दो दिन बाद ही शुक्रवार को डॉ सुरेंद्र सिंह लाठर भाजपाई हो गए।
 

हरियाणा में डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर के पद से वीआरएस लेने के दो दिन बाद ही शुक्रवार को डॉ सुरेंद्र सिंह लाठर भाजपाई हो गए। सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के गन्नौर की अनाज मंडी में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डॉ लाठर को पार्टी की सदस्यता दिलाई। 

इस दौरान डॉ लाठर के हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। ज्वाइनिंग के बाद डॉ लाठर शुक्रवार दोपहर बाद जींद व जुलाना स्थित भाजपा कार्यालय भी पहुंचे, जहां चौखट को नमन कर उन्होंने कार्यालय में प्रवेश किया।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि डॉ लाठर की तरह सरकारी अफसरी छोड़ने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती, लेकिन जब इरादे बुलंद हों और कुछ करने की ठान ली हो तो ही इंसान ऐसा कदम उठाता है। 

डॉ लाठर आज अपने सामाजिक सरोकार परिवार के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं, यह वाकई गौरव का पल है। अगले कुछ दिनों के अंदर जुलाना में एक बड़ी रैली की जाएगी, जिसमें डॉ लाठर के तमाम समर्थकों को भाजपा ज्वाइन कराई जाएगी और पार्टी प्रत्याशी मोहन लाल के लिए अपील की जाएगी। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जिसका कुनबा लगातार बढ़ रहा है। डॉ लाठर को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। आने वाले समय में इन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी निश्चित तौर से मिलेगी। इलाके के लोगों की और अधिक अच्छे से सेवा कर सकें, यह मौका जरूर दिया जाएगा। 

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने डॉ सुरेंद्र सिंह लाठर को पटका पहनाते हुए भाजपा में स्वागत किया। उनके साथ ही मुख्य मंच पर सामाजिक सरोकार परिवार के अध्यक्ष योगी संजीव नाथ, प्रधान महासचिव एडवोकेट हर्षवर्धन ढुल, टीम सारथी जिला जींद प्रभारी चंद्रपाल दूहन, जुलाना ब्लॉक प्रभारी सुरेंद्र चौधरी, खाना व्यवस्था प्रभारी दीपक वसुजा, 

वित्त प्रबंधक विकास छाबड़ा, टीम सारथी युवा जुलाना ब्लॉक प्रभारी मनीष सहरावत, कार्यालय प्रभारी जयपाल ढुल, मीडिया प्रभारी मुकेश सैन, टीम सारथी सोनीपत युवा जिला प्रभारी सोमवीर आदि को भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पटका पहनाते हुए भाजपा में स्वागत किया।

डॉ लाठर के भाजपाई होने से बदलेंगे जींद जिले के राजनीतिक समीकरण

- इलाके में समाजसेवी की पहचान, सामाजिक संस्था के जरिए 26 हजार से अधिक परिवारों में सीधी दस्तक

सोनीपत/जींद।

लोकसभा चुनाव के बीच वीआरएस लेकर भाजपा ज्वाइन करने वाले डॉ सुरेंद्र सिंह लाठर की राजनीति में एंट्री हो गई। इनकी एंट्री का सबसे अधिक असर जींद जिले के राजनीतिक समीकरणों पर पड़ेगा। इनकी इलाके में समाजसेवी के तौर पर पहले से ही पहचान है। इनके द्वारा इलाके में संचालित संस्था सामाजिक सरोकार परिवार की 26 हजार से अधिक घरों में सीधी एंट्री है।

सामाजिक सरोकार परिवार संस्था को जींद जिले के लोग सामाजिक कार्यों के लिए बखूबी जानते हैं। संस्था 50 से अधिक गांवों में लाइब्रेरी चला रही है, जबकि हर साथ प्रतिभाओं का सम्मान करती है। लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ई-रिक्शा दिलवाती है। स्वास्थ्य कैंप लगाए जाते हैं। 

साथ ही लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए हर महीने उन्हें 100 रुपये लाडो सरस्वती अवार्ड के तहत देती है। गांवों में आरओ प्लांट लगाकर लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवा कर उन्हें बीमारी मुक्त भी करती है। 

यह संस्था किसी न किसी रूप में 19785 परिवारों को अपना लाभार्थी बना चुकी है। यानी, 667 युवाओं को रोजगार दिला चुकी है। 17800 छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों का सम्मान कर चुकी है, 1200 छात्राओं को लाडो सरस्वती अवार्ड देती है, 7 लोगों को ई-रिक्शा दिला चुकी है, 111 लोगों की आंखों के ऑपरेशन करवा चुकी है।

राजनीतिक के जानकार मानते हैं कि डॉ लाठर की ज्वाइनिंग का बड़ा प्रभाव सोनीपत लोकसभा के उन तीन विधानसभा क्षेत्रों जुलाना, जींद व सफीदों पर पड़ेगा, जहां इनकी टीम पहले से ही सबसे अधिक एक्टिव हैं। टीम सारथी के नाम से जुलाना विधानसभा क्षेत्र में तो बूथ स्तर पर ये पहले ही अपने कार्यकर्ता तैयार कर उन्हें ट्रेंनिंग भी दे चुके हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी अपने संबोधन में साफ कहा कि इन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी, इलाके की सेवा और अधिक कर सकें, ऐसा किया जाएगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इलाके के वोटरों को रिझाने के लिए भाजपा डॉ लाठर को आगे बढ़ाएगी।

अगले कुछ दिनों में जुलाना में रैली कर इनके अन्य हजारों समर्थकों को भाजपा ज्वाइन करने की बात भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कही। इससे साफ है कि भाजपा ने ज्वाइनिंग के साथ डॉ लाठर को तवज्जो देनी शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में होने वाली जुलाना रैली में कितनी भीड़ पहुंचती है। 

यही भीड़ इलाके की राजनीतिक हवा में बदलने में निर्णायक साबित होगी। फिलहाल जिस तरह का जोश इनके समर्थकों में नजर आया, वह यह बताने के लिए काफी है कि इनके भाजपा में आगमन से निश्चित तौर पर चुनावी रण में उतरे भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली को जींद जिले की तीनों विधानसभा में जरूर फायदा मिलेगा।