Haryana News: हरियाणा में जिला पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन, ऊंट पर बैठकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
हरियाणा में जिला पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन, ऊंट पर बैठकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
Updated: Jul 10, 2024, 18:00 IST
Haryana News: हरियाणा में जिला पार्षदों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सोनीपत के जिला पार्षद बुधवार को ऊंट पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इस दौरान जिला पार्षद विरोध प्रदर्शन करते हुए छोटूराम चौक से निकले और अपनी मांगों का ज्ञापन लघु सचिवालय में अधिकारियों को सौंपा। पार्षदों का कहना है कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वो 3 दिन बाद सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
वहीं इस पर जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहां कि ‘हम भी विधायक, सरपंच और अन्य चुने हुए प्रतिनिधियों की तरह है। लेकिन सरकार हमें अपने इलाके में विकास कार्यों को करवाने के लिए सीधे तौर पर कोई ग्रांट नही देती। हमारी मांग है कि हमें पचास लाख रुपए की ग्रांट दी जाए। सरकार को हम तीन दिन का अल्टीमेट देते है। अगर सरकार मांगे पूरी नहीं करती तो वह सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।