Haryana News: हरियाणा में डेंगू की दस्तक, नारनौल में स्वास्थ्य विभाग ने 32 घरों को जारी किया नोटिस

Haryana News: हरियाणा में डेंगू की दस्तक, नारनौल में स्वास्थ्य विभाग ने 32 घरों को जारी किया नोटिस
 

Haryana News: हरियाणा में डेंगू दस्तक दे चुका है। यहां कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ-साथ मच्छरों ने भी लोगों का बुरा हाल कर रखा है। इसी वजह से मलेरिया विभाग ने जिले में घर-घर मच्छर का लारवा सर्वे अभियान चला रहा है। इसी के चलते नारनौल में पहली जनवरी से अब तक चलाए गए सर्वे में 32 घरों में मच्छरों का लारवा मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। 

 

हालांकि गनीमत यह है कि अब तक जिले में मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया का कोई केस सामने नहीं आया है। बता दें कि हरियाणा के नारनौल में  पिछले साल  मलेरिया के तीन तथा डेंगू के 44 पॉजिटिव केस सामने आए थे। हर साल पॉजिटिव मिलते रहे केसों के मद्देनजर ही जिला मलेरिया विभाग ने सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनीष यादव के मार्ग-दर्शन में घर-घर सर्वे अभियान चला रखा है। 

 

सर्वे के लिए जिले में 152 टीमों को फील्ड में उतारा गया है, जिन्होंने जनवरी से अब तक जिले में 842360 घरों को चेक किया है। इन घरों को चेक करने पर 32 घरों में मच्छर का लारवा मिला है। जिस पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं इससे पहले करनाल में एक मामला सामने आए था।