Haryana News: हरियाणा में दिल्ली के युवक की बेरहमी से हत्या, हाथ-पैर बंधा मिला शव, फिरौती की रकम लेकर घूमते रहे परिजन
युवक का शव करौर गांव के पास दुल्हेड़ा माइनर में तैरता हुआ मिला और उसके हाथ पैर बंधे थे। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।
16 अगस्त को हुआ अपहरण
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के राजू एक्सटेंशन का रहने वाला 32 वर्षीय दीपक रोहतक जिले के सांपला में आईटीआई में 16 अगस्त 2024 को एग्जाम देने के लिए आया था। लेकिन यहां कुछ युवकों ने उसे किडनैप कर लिया और उसके परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
फिरौती की रकम लेकर इधर- उधर घूमते रहें परिजन
परिजन फिरौती देने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद आरोपियों उन्हें अलग- अलग लोकेशन बताकर इधर- उधर घुमाते रहे। पहले आरोपियों ने फिरौती की रकम बहादुरगढ़ लाने के लिए कहा, लेकिन बाद में रोहतक, फिर नांगलोई, और फिर दोबारा बहादुरगढ़ आने के लिए कहा।
जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान दो आरोपी रकम लेने के लिए वहां पहुंचे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस भी साथ में थी तो इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरा फरार हो गया। वहीं दीपक का शव करौर गांव के पास दुल्हेड़ा माइनर में तैरता हुआ मिला और उसके हाथ पैर बंधे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।