Haryana News: हरियाणा के झज्जर में सीआईए टीम की बड़ी कार्रवाई, 45 किलो गांजा समेत 2 आरोपी काबू
हरियाणा के झज्जर में सीआईए टीम की बड़ी कार्रवाई, 45 किलो गांजा समेत 2 आरोपी काबू
Aug 15, 2024, 21:02 IST
Haryana News: हरियाणा के झज्जर में सीआईए बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 45 किलो 400 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों की पहचान जाटु लुहारी जिला भिवानी निवासी अक्षय और जाटु लुहारी निवासी अतुल के रूप में हुई है। इस पर जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों अवैध नशीला पदार्थ का धंधा करते है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ा और इसके बारें में राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया। वह मौके पर पहुंचे और आरोपियों को तलाशी ली गई। इस दौरान उनके पास से तीन कट्टे बरामद हुए। जब उन्हें खोलकर देखा तो इसमें 45 किलो 400 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा पाया गया।
आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर उन्हें बहादुरगढ़ अदालत में पेश किया गया। यहां से आरोपी अक्षय को पूछताछ के लिए 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। वहीं दूसरे आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।