Haryana news : हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बीजेपी नेता अनिल विज का तंज, बोले- राहुल गांधी का ध्यान चुनाव में नहीं, बल्कि जलेबी में था, दे डाली ये सलाह
Haryana news : हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की रुचि चुनाव प्रचार में न होकर सिर्फ जलेबी में थी।
दरअसल, न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी जलेबी का महिमामंडन करके चले गए और लोगों ने चुनाव में कांग्रेस की जलेबी बना दी है। विज ने आगे कहा कि कांग्रेस को अब अपना चुनाव निशान पंजे से हटाकर जलेबी रख लेना चाहिए।
वहीं जब अनिल विज से सवाल किया गया कि क्या गुरुग्राम के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सीएम पद पर दावा ठोक रहे हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।