Haryana news : हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस कैंडिडेट के बढ़े वजन का उड़ाया मजाक, बोलीं - तराजू में मत तोलना
Haryana news : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की बीच नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। इतना ही नहीं उम्मीदवार बॉडी शेमिंग पर उतर चुके हैं। रोहतक के कलानौरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रेनू डाबला ने कांग्रेस उम्मीदवार शकुंतला खटक के बढ़े वजन का मजाक उड़ाया है।
दरअसल भाजपा प्रत्याशी रेनू डाबला शुक्रवार (20 सितंबर) को रोहतक के गांव लाहली में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची थीं, इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए रेनू डाबला ने कहा, "मैं वजन करने के बारे में कुछ नहीं कहती, चाहे कुश्ती हो या दौड़, मैं पीछे नहीं रहूंगी।
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा, 'मैंने तराजू तो कहा है, लेकिन हमें तोलना नहीं है। हमें अपने गुणों और काम को तोलना है। यह आपको तय करना है कि आपको सत्ता पक्ष का विधायक चाहिए या विपक्ष का'।
इस मामले को लेकर जब शकुंतला खटक से पूछा गया कि उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना'।
रेनू बोली- जो आपकी आत्मा कहे वही कीजिए
बता दें कि शकुंतला खटक कांग्रेस की कद्दावर नेता हैं, वह इस सीट से तीन बार विधायक रह चुकी हैं जिस कारण यहां उनका काफी अच्छा होल्ड है। उधर रेनू पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। रोहतक में जनसभा को संबोधित करते हुए शकुंतला खटक के वजन का मजाक उड़ाते हुए रेनू ने कहा 'वोट देते समय आंख बंद करके मन में सोचिए कि यह एक तराजू है, जिसके एक तरफ शकुंतला खटक हैं और दूसरी तरफ रेनू डाबला हैं। फिर जो आपकी आत्मा कहे, वही कीजिए'।