Haryana News: हरियाणा में बिजली निगम का बड़ा कारनामा: 2 कमरों का मकान और लाखों में आया बिल, चक्कर काट रहा पीड़ित  

हरियाणा में रोजाना बिजली निगम द्वारा नए-नए कारनामें सामने आ रहे हैं।
 

Haryana News: हरियाणा में रोजाना बिजली निगम द्वारा नए-नए कारनामें सामने आ रहे हैं। अब फिर से एक नया कारनामा सामने आया है। जहां बिजली निगम ने गांव मांडोला निव्सा किसान को 77 लाख 90 हजार रुपये का बिल भेज दिया। किसान इतना ज्यादा बिल आने से बहुत परेशान है। 


2 कमरों का मकान और लाखों में आया बिल
बता दें कि गांव मांडोला निवासी किसान बाबूलाल के मकान में दो कमरे हैं। मकान में एक फ्रिज, कूलर व चार बल्ब जलते हैं, लेकिन बिजली निगम की ओर से किसान को 77 लाख 90 हजार 887 रुपए का बिल भेजा गया है। इसके अलावा बलाना निवासी फौजी पुष्पेंद्र को छह हजार रुपए बिल भेजा गया हैं। 

किसान बाबूलाल ने बताया कि जब निगम की ओर से उनके घर पर बिल आया तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। निगम कार्यालय के कई बार चक्कर काटे गए, लेकिन कोई हल नहीं निकला। 

बलवान फौजी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर पीड़ित किसान का बिल ठीक नहीं किया तो निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

उपभोक्ताओं को अनाप शनाप भेजे जा रहे बिल
बलवान फौजी ने कहा कि बिजली निगम के अधिकारियों की तरफ से आए दिन उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल भेजे जा रहे हैं। गांव बलाना निवासी फौजी पुष्पेंद्र को महीने का 1000 रुपए बिल आता था

 लेकिन निगम की ओर से फौजी को छह हजार रुपए का बिजली भेजा गया। भारी भरकम बिजली का बिल भेजकर परेशान करने में लगे हुए हैं। 

अगर बिजली कर्मचारियों ने अपने सिस्टम में सुधार नहीं किया तो धरने के साथ-साथ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। अगर फिर भी गलती की गई तो लघु सचिवालय में धरना दिया जाएगा। 

एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि किसान बाबुलाल की शिकायत आई हैं। निगम की ओर से गलती से बिल भेजा गया है। कर्मचारियों से तुरंत प्रभाव से कहकर किसान का बिजली बिल ठीक करवाया जाएगा।