Haryana News: हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, प्रदेश में मिले 6 हजार से ज्यादा कुपोषित बच्चे

हरियाणा में 25 हजार 450 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इन पर 12 लाख से ज्यादा बच्चों को पोषण के लिए न्यूट्रिशन दिया जाता है।
 

Haryana News: हरियाणा में 25 हजार 450 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इन पर 12 लाख से ज्यादा बच्चों को पोषण के लिए न्यूट्रिशन दिया जाता है। इस योजना पर सरकार हर महीने 3 करोड़ रुपए तक खर्च आता है। 

जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में इसमें  मूंगफली, चना, मिक्स पंचीरी, खील और मीठे चावल की आपूर्ति की जाती है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि सभी बच्चों को न्यूट्रिशन मिले और स्वस्थ और हेल्दी रहें। इस बीच हरियाणा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 

खबरों की मानें, तो स्वास्थ्य विभाग के निरोगी हरियाणा के तहत प्रदेश में अंत्योदय परिवार के शून्य से 5 साल तक बच्चों की जांच की गई। इसमें 0 से 6 माह तक के 31,653 और 6 माह से 5 साल तक के 6 लाख 39 हजार बच्चों की जांच हुई। 

इस रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि प्रदेश में कुल 61,00 कुपोषित बच्चे है। इसमें सोनीपत में सबसे ज्यादा 1,753 बच्चे और नारनौल में सबसे कम यहां सिर्फ 19 बच्चे कुपोषित मिले है। वहीं रोहतक में 32 बच्चे कुपोषित पाए गए हैं। 

विभाग से संबंधित अधिकारियों ने दावा किया है कि कुपोषित पाए गए सभी बच्चों को अभियान के तहत इलाज देकर रिकवर किया जाएगा।