Haryana News : 2 हजार के नोट बंद करने पर भूपेंद्र हुड्डा ने दी प्रतिक्रिया, इस फैसले से बढ़ेगी महंगाई, जानें और क्या बोले नेता प्रतिपक्ष
 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक स्थित अपने आवास पर पहुंचे।
 

Haryana News : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक स्थित अपने आवास पर पहुंचे। वहां  प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरबीआई द्वारा ₹2000 के नोट को बंद करने के फैसले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2016 में हुई नोटबंदी से निकला काला धन कहां है।

बढेगी महंगाई

इस फैसले से केवल महंगाई बढ़ने वाली है। 2016 की नोटबंदी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने फैसले को गलत बताते हुए कहा था कि इस फैसले से आम जनता पर बोझ पड़ेगा और महंगाई बढ़ेगी। 

मौजूदा फैसले से यही हालात होने वाले हैं और लोगों पर इसका काफी प्रभाव पड़ेगा। सरकार को चाहिए कि महंगाई को काबू करें। 2000 के नोट को बंद करने के पीछे मंशा क्या है यह तो वही बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग फैसले से घबराए नहीं और उनके पास जो ₹2000 के नोट है वह बैंक में जमा करवा दें।