Haryana News: हरियाणा के इस गांव में कच्छे-निक्कर पहनने पर लगी रोक, पंचायत का फैसला सुन लोग हुए हैरान, जानें वजह 

हरियाणा के एक गांव में पंचायत ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसे सुन हर कोई हैरान हो गया।
 


Haryana News: हरियाणा के एक गांव में पंचायत ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसे सुन हर कोई हैरान हो गया। यहां भिवानी में के एक गांव गुजरानी की ग्राम पंचायत ने नौजवानों के कच्छा और निक्कर पहनकर सरेआम घूमने पर रोक लगा डाली। 

ग्राम पंचायत ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई गांव का युवा कच्छा या कैपरी पहनकर गांव में घूमता हुआ नजर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

जानिए क्या है वजह 

इस फैसले को सुनने के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर क्यों पंचायत ने ये फरमान जारी किया। ऐसे में गांव की पंचायत ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि जब युवा गांव में कच्छा, निक्कर पहनकर घूमते हैं तो बहन-बेटियों को शर्मिंदा होना पड़ता है। बताया जा रहा है कि इस गांव से पहले नगर परिषद भिवानी में भी निक्कर पहनकर आने पर रोक है। अनेक स्कूलों में भी निक्कर पहनकर आने पर रोक है। 

वहीं इस पर गांव की सरंपच रेणु के ससुर सुरेश कुमार ने कहा कि गांव में काफी युवा कच्छे पहनकर घूमते थे। वह स्कूलों में भी कच्छे में चले जाते है। इसके साथ ही कहीं बाहर भी जाना हो तो कच्छे में निकल जाते है। महिलाएं, बेटियां कुएं पर पानी भरने जाती हैं, ऐसे में उन्हें शर्मिदा होना पड़ता है और यह हमारी सभ्यता के खिलाफ है। इसी कारण मंथन कर कच्छे, निक्कर पहनकर घूमने पर रोक लगाई है। अगर कोई इसके बावजूद भी इस तरह से घूमता हुआ नजर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।