Haryana News: हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर का घेराव करने की कोशिश, भर्तियां रुकने के विरोध में युवाओं का फुटा गुस्सा
Haryana News: हरियाणा में भर्तियां रुकने से नाराज युवाओं ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार को सैंकड़ों की संख्या में युवा चंड़ीगढ़ के MLA होस्टल के पास एकत्रित हुए। यहां युवाओं ने जमकर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की।
कहा जा रहा है कि युवा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर का घेराव करने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि युवाओं ने पुलिस को बात नहीं मानी और बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस दौरान पुलिस और युवाओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए कई युवाओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पुछताछ में उन्होंने बताया कि वह प्रदेश में भर्ती रुकने और परिणाम को रोकने की वजह से नाराज है।
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार सहिंता लग गई है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रदेश में हो रही भर्तियों पर रोक लगाने की मांग की थी, हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा था कि प्रदेश में जो भर्तियां चल रही है, उन्हें नहीं रोका जाएगा। वहीं इन भर्तियों के परिणाम चुनाव के बाद घोषित किए जाएंगे।