Haryana News: हरियाणा के करनाल की 9 ODR सड़कों के सुधारीकरण को मंजूरी, देखें सड़कों की लिस्ट

हरियाणा के करनाल की 9 ODR सड़कों के सुधारीकरण को मंजूरी, देखें सड़कों की लिस्ट
 
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जिला करनाल की 9 ओडीआर सड़कों की विशेष मरम्मत और सुधार की प्रशासनिक मंजूरी दी है। इस परियोजना पर 10.59 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 1.04 करोड़ रुपये की लागत से करनाल-कैथल रोड से गांव पिंगली नरुखेड़ी तक 4.151 किलोमीटर तक सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। 

इसी तरह से 1.24 करोड़ रुपये की लागत से गांव काछवा से डेरा पुरबियान रोड तक 2.250 किलोमीटर तक सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण व 85.22 लाख रुपये की लागत से गांव शाहपुर से गांव कलामपुर रोड तक 1.650 किलोमीटर तक चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है। 

इसी प्रकार,1.58 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से गांव डाबरी कलामपुर पहुंच मार्ग का सुदृढ़ीकरण, 95.91 लाख रुपये की लागत से गांव कलामपुर से काछवा तक 3.400 किलोमीटर लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।


इसके अलावा, करनाल जिले में 2.19 करोड़ रुपये की लागत से गांव काछवा से जरीफाबाद तक 4.320 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, 1.13 करोड़ रुपये की लागत से गांव घोघडीपुर से पिंगली तक 2.300 किलोमीटर लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। 

इसी तरह से  1.34 करोड़ रुपये की लागत से गांव काछवा से बहलोलपुर तक 4.100 किलोमीटर लंबी सड़क, 22.78 लाख रुपये की लागत से करनाल-काछवा-सांबली-कौल सड़क से पुंडरक तक 1.100 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।