Haryana news : हरियाणा में बीजेपी को एक और बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

हरियाणा के रेवाड़ी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कोसली विधानसभा सीटे से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री बिक्रम यादव ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।
 

Haryana news : हरियाणा के रेवाड़ी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कोसली विधानसभा सीटे से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री बिक्रम यादव ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। खबरों की मानें, तो बिक्रम ठेकेदार ने भाजपा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है। 


जानकारी के मुताबिक, बिक्रम ठेकेदार कोसली हल्के से BJP सरकार में मंत्री रह चुके है। वह पार्टी से टिकट कटने से नाराज चल रहे थे। 

खबरों की मानें, तो बिक्रम यादव ने अपने इस्तीफे में कहा है कि बीजेपी पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा और आदर्श राजनीति के लिए जुड़े थे। हालांकि, पार्टी अपने देश प्रथम, दल द्वितीय और व्यक्ति तृतीय के साथ ही कार्यशैली से भटक चुकी है। बीजेपी पार्टी अब कार्यकर्ता के समर्पण और अनुशासन को कमजोर समझने लगी है। इसकी वजह से वह बीजेपी से इस्तीफा दे रहे हैं। 

कहा जा रहा है कि बिक्रम ठेकेदार जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।