Haryana News: हरियाणा में एयरफोर्स जवान ने की अपनी मां की हत्या, बरामदे में मिली लाश, पत्नी ने किया चौकानें वाला खुलासा
घर के बरामदे में शव देख आस- पास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
बहू ने पति पर लगाया सास की हत्या का आरोप
मृतक महिला की पहचान 58 वर्षीय कृष्णा के तौर पर हुई है। इस मामले में मृतका की बहू सुमन ने पुलिस को शिकायत दी है और अपने पति पर ही सास की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में सुमन ने बताया कि उसकी शादी 17 फरवरी 2015 को गांव मातनहेल में प्रवीण के साथ हुई थी।
प्रवीण भारतीय वायुसेना में है। शादी के 2 दिन बाद ही उसके ससुर की मौत हो गयी। शादी के बाद उनका 7 साल एक बेटा है। सुमन ने बताया कि पति प्रवीण जम्मू में तैनात है। वह अपने बेटे और अपनी सास कृष्णा के साथ जनवरी 2024 में पति के पास जम्मू चली गई थी।
पत्नी बोली- झगड़ा करता था पति
लेकिन पति उनके साथ हमेशा झगड़ा करता था, जिसके बाद वह बेटे को लेकर 10 जून को मायके आ गई थी। वहीं उसकी सास भी बेटे से परेशान होकर जम्मू से अपने घर मातनहेल आ गई थी। सुमन के मुताबिक वह 20 जुलाई को अपने मायके गांव एमपी माजरा में थी। मातनहेल की सरपंच विजयलता ने उसे सूचना दी कि सास कृष्णा की हत्या हो गयी।
वह अपने परिवार वालों के साथ मातनहेल आई तो देखा सास कृष्णा मृत अवस्था में घर के बरामदे में पड़ी हुई थी। उसे पूरा शक है कि सास कृष्णा की हत्या पति प्रवीण ने की है। इस घटना के बाद से उसका पति भी फरार है। फिलहाल पुलिस ने बहू की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।