Haryana news : हरियाणा में दो पूर्व मंत्रियों समेत 8 उम्मीदवार नहीं बचा पाए जमानत, यहां देखें पूरी लिस्ट

हरियाणा की नायब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ़ कमल गुप्ता तथा खेल राज्य मंत्री रहे संजय सहित सहित भाजपा के आठ उम्मीदवार इस बार अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। 
 

Haryana news : हरियाणा की नायब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ़ कमल गुप्ता तथा खेल राज्य मंत्री रहे संजय सहित सहित भाजपा के आठ उम्मीदवार इस बार अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। 

वहीं भाजपा के लगभग बराबर वोट शेयर हासिल करने वाली कांग्रेस 37 सीटों पर सिमट गई और पार्टी के 3 प्रत्याशियों की ही जमानत जब्त हुई। नब्बे हलकों में से 48 पर भाजपा, 37 पर कांग्रेस, दो पर इनेलो और तीन हलकों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। 7 निर्दलीय उम्मीदवार ऐसे हैं, जो अच्छे-खासे वोट लेकर नंबर-दो पर रहे। 

वहीं एक दर्जन से अधिक ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं, जिन्हें मिल वोट बैंक की वजह से कांग्रेस को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। 

2019 में दस सीटों पर जीत हासिल करने वाली और साढ़े चार वर्षों तक भाजपा के साथ गठबंधन के तहत सरकार में शामिल रही जजपा का एक भी उम्मीदवार ऐसा नहीं है, जो दूसरे नंबर पर रहा हो। अधिकांश हलकों में पार्टी उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई।

इनेलो के साथ भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही। इनेलो ने दो सीटों – डबवाली और रानियां में जीत हासिल की है। नूंह से अकेले ताहिर हुसैन अकेले ऐसे उम्मीदवार हैं, जो दूसरे नंबर पर रहे। भाजपा की जिन आठ हलकों में जमानत जब्त हुई उनमें नूंह, हिसार, डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद, महम, पुन्हाना व गन्नौर शामिल हैं। गन्नौर से भाजपा के बागी देवेंद्र सिंह कादियान और हिसार से सावित्री जिंदल ने जीत हासिल की है। वहीं डबवाली व रानियां में इनेलो तथा बाकी चार हलकों में कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीते हैं।

वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस की तीन हलकों – अंबाला कैंट, बल्लबगढ़ और तिगांव में जमानत जब्त हुई है। यहां कांग्रेस के ही बागियों ने खेल बिगाड़ा और वे नंबर-दो पर रहे। अंबाला कैंट में कांग्रेस की बागी चित्रा सरवारा, तिगांव में ललित नागर और बल्लभगढ़ में शारदा राठौर ने कांग्रेस को न केवल तीसरे पायदान पर धकेल दिया बल्कि पार्टी प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बच सकी। इन तीनों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।