Haryana News: हरियाणा के जींद में ट्रक ने मारी टाटा मैजिक में टक्कर, सात की दर्दनाक मौत, सीएम ने जताया दुख
Haryana News: हरियाणा के जींद में सोमवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में 3 महिलाओं समेत 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है। वहां 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना पर सीएम नायब सिंह सैनी ने दुख जताया है।
दरअसल, यह मामला नरवाना का है। यहां कुरुक्षेत्र के मर्छेदी गांव के रहने वाले करीब 15 लोग सोमवार शाम को टाटा मैजिक में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर जा रहे थे। देर रात करीब 12:30 बजे वह नरवाना के बिरधाना गांव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक में टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि टाटा मैजिक गड्ढों में पलट गया। इससे सभी श्रद्धालु मैजिक में बुरी तरह से फंस गए । काफी मशक्कत के बाद भी वह उससे बाहर नहीं निकल पाए ।
कहा जा रहा है कि हादसे को देखकर सड़क पर जा रहे हो वाहनों में सवार लोगों ने श्रद्धालुओं को टाटा मैजिक से निकलने की कोशिश की लेकिन अंधेरा होने की वजह से वह लोगों को बाहर नहीं निकाल पाए। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकाला।
इसके बाद घायलों को तुरंत नरवाना के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां 7 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। वहीं बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज जारी है।
मरने वालों की पहचान रुक्मणी (50) कामिनी (35) तेजपाल (55), सुरेश (50), परमजीत (50), मुक्ति (50 के रूप में हुई है। वहीं एक मृकर की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
इस घटना पर सीएम नायब सिंह सैनी ने ट्वीट कर दुख जताया है।