Haryana News: हरियाणा में 22 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक के दादा के पास आया आरोपी 

हरियाणा में 22 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक के दादा के पास आया आरोपी 
 
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतक के दादा के पास पहुंचा और उसने जो खुलासा किया वो चौकानें वाला था।

जिसके बाद इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।

 दिहाड़ी मजदूरी करता था मृतक 

मिली जानकारी के अनुसार गांव उग्राखेड़ी निवासी काशीराम ने पुलिस को बताया कि उसका 22 साल का पोता मोहित दिहाड़ी मजदूरी करता है। इन दिनों गांव वालों ने सनौली रोड पर कांवड़ियों के लिए शिविर लगा रखा है। इसमें उसका पोता भी सेवा कर रहा था। 

26 जुलाई को आरोपी के साथ गया था मोहित 
काशीराम ने बताया कि बीते 26 जुलाई की शाम को मोहित गांव के रहने वाले मंगल के साथ शिविर में गया था। लेकिन वह दोनों फिर कहीं चले गए। अगले दिन मंगल वापस आया लेकिन उसके साथ मोहित नहीं था। इस बीच मंगल ने काशीराम को एक फोन देते हुए कहा कि उसने मोहित के साथ मिलकर शिविर से कांवड़ियों के दो फोन और कैश चुराया था। ये कहने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। 

आरोपी बोला- ताऊ तेरे पोते को मार दिया 
28 जुलाई फिर से वह शिविर आया तब उसने काशीराम से कहा कि कोई हादसा होने वाला है और फिर भाग गया। 29 जुलाई की शाम करीब साढ़े 5 बजे से 6 बजे के बीच मंगल फिर से शिविर में आया और उसने कहा कि ताऊ तेरे पोते को मार दिया है। इतना कहने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद मोहित की लाश एक किले से बरामद हुई। उसके सिर और गर्दन पर चोट के निशान थे। परिजनों ने शक जताया कि मंगल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहित की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।