Haryana News : हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की मीटिंग में 26 में से 18 एजेंडों पर लगी मुहर, 275 करोड़ की होगी खरीद 
 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की मीटिंग में 26 एजेंडे रखे गए, जिनमें 18 एजेंडो पर मंजूरी मिली। 
 
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की मीटिंग में 26 एजेंडे रखे गए, जिनमें 18 एजेंडो पर मंजूरी मिली। 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुल 275 करोड़ रुपए की खरीद पर मुहर लगाई। मीटिंग में की गई खरीद से सरकार को 7 करोड़ से अधिक की बचत हुई। 
इसके अलावा बैठक में सिंचाई के 11 एजेंडा को भी पास किया गया। पशु बीमा से जुड़े प्रस्ताव को भी बैठक में सीएम ने अपनी मंजूरी दी।
मीटिंग में सीएम कृषि, बिजली और परिवहन विभागों की खरीद पर मंथन किया गया। 
मीटिंग में बिजली विभाग के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, कृषि मंत्री जेपी दलाल और सहकारिता विभाग के मंत्री अनूप धानक मौजूद रहे।